Railway Update:-15 जुलाई से फिर चलेंगी लोकल मेमू और डेमू ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहतसांसद संतोष पांडेय ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की थी खास बातचीत

Railway Update:-छत्तीसगढ़ और आसपास के जिलों के दैनिक यात्रियों, विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। कोरोना काल में बंद की गई लोकल मेमू और डेमू पैसेंजर ट्रेनों का संचालन एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने घोषणा की है कि 15 जुलाई से इन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से दोबारा चालू किया जाएगा।
इस फैसले से दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, कटंगी, रायपुर, डोंगरगढ़ और बालाघाट जैसे छोटे और बड़े रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वालों को बहुत सहूलियत मिलेगी। इन ट्रेनों के न चलने से अब तक आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
Railway Update:-इस विषय में सांसद संतोष पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि यह यात्रियों के लिए बेहद सुखद समाचार है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद इन लोकल ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था, जिससे लोगों को रोज़ाना की आवाजाही में दिक्कतें हो रही थीं। इस विषय को लेकर उन्होंने कई बार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया और जून में हुई मंडल स्तरीय बैठक में भी इस मांग को प्रमुखता से उठाया। सांसद ने बताया कि उनकी यह मांग अब पूरी हो चुकी है, इसके लिए उन्होंने यात्रियों को बधाई दी और केंद्रीय रेल मंत्री तथा रेलवे मंडल के अधिकारियों का आभार जताया।

Railway Update:-रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 15 जुलाई से गोंदिया-कटंगी, रायपुर-डोंगरगढ़, रायपुर-गेवरा रोड, तूमसर रोड-बालाघाट सहित कुल 13 लोकल मेमू और डेमू पैसेंजर ट्रेनें फिर से चालू की जाएंगी। 17 जुलाई तक सभी रूटों पर इन ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।
इन ट्रेनों के दोबारा शुरू होने से यात्रियों को कम किराए में यात्रा करने का विकल्प मिलेगा और निजी वाहनों या बसों पर उनकी निर्भरता कम हो जाएगी। खास तौर पर छात्र-छात्राएं और रोज़ाना कामकाज के लिए आने-जाने वाले लोगों को अब यात्रा करना पहले से ज्यादा आसान और सस्ता होगा।