Congress Vs Tharoor:-शशि थरूर बोले – पीएम मोदी हैं भारत के ‘प्राइम एसेट’, इच्छाशक्ति ने दिलाया अंतरराष्ट्रीय सम्मान

Congress Vs Tharoor:-कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने अपने एक कॉलम में लिखा कि मोदी भारत के लिए एक “प्राइम एसेट” हैं। थरूर ने कहा कि पीएम की ऊर्जा, सक्रियता और मज़बूत इच्छाशक्ति ने भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को मजबूत किया है।
READ MORE:- राजधानी में स्टील ट्रंक से मिला युवक का शव, सीमेंट में भरकर की गई हत्या, इलाके में फैली दहशत
Congress Vs Tharoor:-‘ऑपरेशन सिंदूर’ में निभाई अहम भूमिका
थरूर ने बीते महीने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत अमेरिका, ब्राज़ील और कई देशों में जाकर भारत के आतंकवाद विरोधी अभियान का साफ़ और सटीक पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि दुनियाभर के नेताओं को भारत की कार्रवाई और पाकिस्तान के आतंकियों से संबंधों की ठोस जानकारी दी गई।
भारत को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी हैं ये 4 बातें – शशि थरूर
शशि थरूर के अनुसार, भारत को आगे बढ़ाने के लिए 4 बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए:
क्रम | सुझाव |
---|---|
1️⃣ | एकता की ताकत |
2️⃣ | साफ और प्रभावशाली संवाद |
3️⃣ | सॉफ्ट पावर का बेहतर इस्तेमाल |
4️⃣ | दूरदर्शिता और मज़बूत विदेश नीति |
Congress Vs Tharoor:-तकनीक, व्यापार और परंपरा पर दें ज़ोर: थरूर
थरूर ने कहा कि भारत की वैश्विक रणनीति में तीन चीजें अहम होनी चाहिए:
- तकनीक (Technology)
- व्यापार (Trade)
- परंपरा (Tradition)
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में भारत की मजबूती, उसकी अंतरराष्ट्रीय छवि को और बेहतर बना सकती है।
अमेरिका में भारतीय पक्ष को मिला समर्थन
थरूर ने बताया कि अमेरिका में जब भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल मौजूद थे, तब अमेरिकी अधिकारी भारत के पक्ष में दिखाई दिए। उन्होंने भारत की चिंताओं को समझते हुए आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कदमों का समर्थन किया।
Congress Vs Tharoor:-‘मैं पार्टी लाइन से ऊपर उठकर भारत के लिए काम कर रहा हूं’ – थरूर
जब कुछ कांग्रेस नेताओं ने थरूर की इस भूमिका पर सवाल उठाए तो उन्होंने जवाब दिया,
“मैं भारत के राष्ट्रीय हितों के लिए काम कर रहा हूं, न कि किसी पार्टी के लिए। जब मैं विदेश मामलों की समिति का अध्यक्ष बना था, तभी मैंने ये स्पष्ट किया था।“
कांग्रेस में मची हलचल
हालांकि कांग्रेस के कुछ नेता शशि थरूर की पीएम मोदी की तारीफ से नाराज़ भी नजर आए। उदित राज ने उन्हें भाजपा का ‘सुपर प्रवक्ता’ तक कह दिया। लेकिन थरूर अपने रुख पर कायम हैं।