उत्तरप्रदेश

CM साय जगदलपुर में फहराएंगे तिरंगा, कर सकते है कई बड़ी घोषणा,इस लिंक पर देख सकेंगे LIVE

रायपुर। देशभर में इस समय गणतंत्र दिवस को लेकर एक ख़ास उमंग की लहर है। इस 26 जनवरी को पूरा देश 75वें गणतंत्र दिवस मानाने की धूम है। भारत का हर एक नागरिक देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। वहीं देश के साथ प्रदेश भी देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होकर तिरंगा फैला कर सलामी देंगे। वहीं मुख्यमंत्री भी विष्णुदेव साय भी आज जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे। इसी प्रकार उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग में और उप मुख्यमंत्री अरूण साव बिलासपुर में ध्वजारोहण करेंगे। ठीक इसी प्रकार ही विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह राजनांदगांव में ध्वजारोहण करेंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुख्य अतिथि

देश के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2024 Parade) में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुख्य अतिथि हैं. वह बुधवार को पेरिस से भारत पहुंचे. इस दौरान वह पीएम मोदी के साथ जयपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. आज वह कर्तव्य पथ पर मौजूद रहेंगे.26 जनवरी के कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ होगी. इसके बाद पीएम और अन्य गणमान्य अतिथि परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *