Chandigarh News :- अब फिल्मों और सीरियल में नहीं दिखेगा आनंद कारज, सिख समाज ने किया विरोध
Chandigarh News :- श्री अकालतख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने गुरुद्वारा साहिबान के सेट तैयार करके इसमें आनंद कारज के फिल्मांकन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। और अब आगे इस तरह के कोई भी सीन फिल्मों और सीरियल में नहीं आए इसके लिए भी रोक लगाने का फैसला लिया है।
Read More:- शिक्षकों व कर्मचारियों को अब छुट्टी के लिए करना होगा ये काम, पढ़ें पूरी खबर
रोक लगाने की तैयारी कर ली है। यही नहीं, इसे मूर्तरूप देने के लिए पांच तख्तों के सिंह साहिबान की बैठक जत्थेदार रघबीर सिंह की अगुआई में जल्द हो सकती है। कहा यह भी जा रहा है कि इससे जुड़ी और गुरुद्वारा साहिब से जुड़े कई नियम लाए जाएंगे। साथ ही अगर श्री आनंद कारज में शामिल होने वाले कलाकार सिख समुदाय से संबंधित होंगे तो उनके खिलाफ श्री अकालतख्त द्वारा सिख मर्यादा व परंपरा के तहत सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है।
मोहाली में पंजाबी टीवी सीरियल ‘उड़ारियां’ की शूटिंग में गुरुद्वारा साहिबान का सेट तैयार करके श्री आनंद कारज के सीन फिल्माने से गुस्साए जत्थेदार रघबीर सिंह ने एसजीपीसी से इस प्रकरण की समस्त रिपोर्ट भी तलब की है। वही इस मामले में निहंगो ने भी विरोध किया है और जोरदार हंगामा कर शूटिंग को रुकवाई है।