रायपुर। CG Vidhansabha 2024 : छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज प्रदेश में चल रहे जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का मामला जोर शोर से उठा। सत्ता पक्ष के विधायकों ने विभागीय मंत्री अरुण साव को जमकर घेरते हुए इस योजना में अधिकारियों की मिलीभगत से घोटाले का आरोप लगाया। पक्ष, विपक्ष के सदस्यों ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। नगरीय प्रशासन मंत्री ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा सदन को दिलाया।