छत्तीसगढ़रायपुर

CG Vidhansabha 2024 : विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन आज जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर गूंजेगा सदन

रायपुर । CG Vidhansabha 2024 : छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद पहले प्रश्नकाल होगा उसके बाद पत्रों को पटल पर रखा जाएगा. दो ध्यानाकर्षण भी लगाए गए हैं।

बता दें पहले दिन विपक्ष ने बलौदा बाज़ार आगजनी मामले पर स्थगन प्रस्ताव लाया है, वहीं इस चर्चा की शुरुआत पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने की, जिस पर सत्ता पक्ष की ओर से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताई है, चंद्राकर ने कहा की बलौदबाजार मामले की न्यायिक जांच चल रही है। इसलिए इस मामले पर विधानसभा में चर्चा उचित नहीं है, इसी के सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक झोंक हुई, और हंगामा भी मच गया। चर्चा के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने काम रोको प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जिसके बाद सतनामी समाज को न्याय देने को लेकर विपक्ष ने सदन में नारेबाज़ी की, जिसके बाद अध्यक्ष रमन सिंह ने सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।

मानसून सत्र में आज पूछे जाने वाले प्रश्न: प्रश्नकाल में पहला सवाल विधायक धरमलाल कौशिक पूछेंगे. वह जल जीवन मिशन के अंतर्गत फर्मों, कंपनियों और संस्थाओं के इम्पैनलमेंट के बारे में सवाल करेंगे. जिसका जवाब डिप्टी सीएम अरुण साव देंगे. इसके बाद विधायक कवासी लखमा बस्तर संभाग में ब्रिज निर्माण कार्यों पर सवाल करेंगे. इसका जवाब भी डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव देंगे.विधायक अनुज शर्मा सिलतरा में औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाने को लेकर सवाल करेंगे. इस जवाब वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन देंगे. विधायक पुन्नुलाल मोहले मुंगली विधानसभा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क का ब्यौरा संबंधित विभाग के मंत्री से पूछेंगे. इसका जवाब अरुण साव देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *