
CG Video: गरियाबंद ज़िला मैनपुर विकासखंड के सरगीगुड़ा में चौका देने वाली वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । आपको बता दें कि सरगीगुड़ा के साढ़े 3 साल की बच्ची रिद्धिमा कश्यप पिता अभय कश्यप जो पूरे 11 दिन पूरी आस्था से भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की और जब समय आया विसर्जन का तो वह भावुक होकर बप्पा से लिपट कर फूट फूट कर रोने लगी। यह बच्ची सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल के कक्षा अरुण की छात्र है इतनी छोटी सी उम्र में भगवान के प्रति इतनी भक्ति भाव देखने को मिल रहा है।
देखें वीडियो
