बलौदा बाजारछत्तीसगढ़
CG News : सड़क किनारे जूनियर इंजीनियर की लाश मिलने से फैली सनसनी
बलौदाबाजार। CG News : जिले के भाटापारा के कृषि महाविघालय के पास सड़क किनारे मिली जुनियर इंजीनियर की लाश मौत का कारण अज्ञात पुलिस जांच में जुट गई है।
भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के कृषि महाविघालय के पास एक युवक की लाश मिली सूचना पर भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुटी इसी दौरान मृतक के पास से आधार कार्ड व आईडी कार्ड मिला जिसके आधार पर पता चला कि वह बलौदाबाजार के क्रेडा विभाग में जुनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ था।
मृतक का नाम टुमराम साहू निवासी कसारीडीह दुर्ग बताया जा रहा है फिलहाल भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने मृतक के परिजनों व क्रेडा के अधिकारियों को सूचना दी है जिनके आने के बाद पोस्टमार्टम होगा और मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
