रायपुर। CG Nikay Chunav 2025 : छत्तीसगढ़ में रायपुर नगर निगम चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने आज नामांकन दाखिल किया। उनके समर्थन में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं भाजपा ने महापौर के लिए मीनल चौबे को प्रत्याशी बनाया है, जिससे यह मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।
आपको बता दें कि नगरीय निकाय के लिए मतदान 11 फरवरी को होंगे। वहीं 15 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे।