रायगढ़। CG News : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इतवारी बाजार के सामने मरीन ड्राइव शहीद चौक क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलू यादव पिता गोपाल सिंह यादव उम्र 38 वर्ष निवासी शहीद चौक हेमाल का काम करता था। गुरुवार को सुबह काम करने जाने के लिए उठकर मोबाइल देख रहा था। इस दौरान बिस्तर के पास रखा बिजली का बोर्ड उसके उपर गिर गया। जिससे वह सीधे करंट की चपेट में आ गया और अपने बचाव में कुछ कर पाता उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में मृतक की मां ने अपने छोटे बेटे समारु को बताया तब उसने जाकर देखा। पहुंचने पर मंगलू यादव को मृत हालत में पाया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।