छत्तीसगढ़धमतरी

CG News : शिक्षक ने प्राचार्य को गुड़ाखू घिसने से किया मना, तो प्रधान पाठक ने शिक्षक को करवा दिया निलंबित

CG News : धमतरी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां एक शिक्षक को मजह इसलिए निलंबित करवा दिया गया क्योंकि उसका दोष इतना था कि उन्होंने प्रधान पाठक को शाला परिसर में गुड़ाखू घसने से मना किया. बावजूद प्रधान पाठक नहीं माने तो शिक्षक ने इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी से किया लेकिन किसी भी प्रकार का कार्यवाही नहीं हुआ उल्टा शिक्षक को ही निलंबित कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला है जिले के बरबांधा माध्यमिक शाला का जहां हनुमंत लाल सिन्हा 2015 से उस क्षेत्र में पदस्त थे तब से प्रधान पाठक के साथ उनके तू तू मय मय होता रहता था.

शिक्षक ने आरोप लगाया है कि रोजाना शाला परिसर में प्रधान पाठक के द्वारा गुड़ाखू घिसा जाता है और वहीं थूक देते थे जिन्हे मना किया लेकिन नहीं माने रोज के इन्हीं हरकतों को देखते हुए शिक्षा विभाग पहुंचकर शिकायत किया लेकिन किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया गया उल्टा मुझे ही इंग्लिश पढ़ाने नहीं आता करके निलंबित करवा दिया गया.

इस पूरे मामले को लेकर निलंबित शिक्षक हनुमंत लाल सिन्हा ने कलेक्टर से शिकायत किया है, यदि प्रधान पाठक पर कार्यवाही नहीं किया जाता तो आगे सीएम जनदर्शन में जाकर शिकायत करने की बात कही है बहरहाल कलेक्टर जांच कर आगे की कार्यवाही करने की बात कह रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *