सूरजपुर। CG News : सूरजपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, यहां कच्ची मकान ढहने से मलबे में दबकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, इस हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सूरजपुर के जयनगर थाना इलाके की है, जहां करतमा गांव में एक परिवार खाना खाने के बाद सो रहा था, उसी दौरान कच्ची मकान अचानक भरभरा कर गिर गया जिससे एक बुजुर्ग महिला सहित दो बच्चे मलबे में दब गए। तत्काल तीनों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।