CG News : भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालुओं का आतंक जारी है। ताजा घटना चारामा वन परिक्षेत्र के कुर्रुभाट गांव की है, जहां सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक शख्स पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। इस हमले में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि भालुओं ने मिलकर पीड़ित की खोपड़ी तक खोल दी। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी वन विभाग को दी। डॉक्टरों के मुताबिक, घायल की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है, और उसका इलाज जारी है।