CG News : धमतरी जिले के आमदी में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब एक बकरी चरवाहा का शव खेत किनारे छोटे नहर में खून से लथपथ अवस्था में मिला। परिजन हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग कर रहे है।
दरअसल, आमदी निवाशी आत्माराम पटेल रोज की तरह सोमवार को बकरी चराने गया हुआ था, लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी वापस नहीं आया जिस कारण परिजन युवक को ढूढने निकल पड़े लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। इधर मंगलवार को तड़के सुबह खेत किनारे छोटे नहर में आत्माराम का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला जिनके बाद इलाके मे सनसनी फ़ैल गई।
परिजनों ने बताया की शव के सर व कान पर चोट के निशान मिले है जिनसे हत्या होने का प्रतीत होता है। परिजनों ने हत्या का आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से जांच की मांग कर रहे है। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है।