छत्तीसगढ़रायपुर

CG NEWS:-गोलीकांड पर सियासी घमासान: रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने BJP नेता के साथ आरोपी की तस्वीर पर उठाए सवाल, पूछा- “ये रिश्ता क्या कहलाता है?”

CG NEWS:- रायपुर में सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार को हुए गोलीकांड के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस मामले में भाजपा ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के साथ गोलीकांड के आरोपी हीरा छूरा की एक तस्वीर शेयर की, जिस पर महापौर ढेबर ने पलटवार करते हुए भाजपा नेता सोनू राजपूत के साथ उसी आरोपी की तस्वीर साझा कर सवाल उठाया, “ये रिश्ता क्या कहलाता है?”

महापौर ढेबर का बयान:
एजाज ढेबर ने स्पष्ट किया कि भाजपा द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर गणेश पूजा के दौरान ली गई थी। उन्होंने कहा कि वह वार्ड के व्यक्ति से मिले थे और जनप्रतिनिधि होने के नाते हर समुदाय के साथ सुख-दुख में शामिल होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें विशेष समुदाय से होने के कारण चुनाव में निशाना बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता ही इसका सही जवाब देगी।

ढेबर का भाजपा पर पलटवार:
महापौर ढेबर ने भाजपा नेता सुनील सोनी और सोनू राजपूत के साथ आरोपी की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि यह वही आरोपी हीरा छूरा है, जिसने सेंट्रल जेल के सामने गोलीकांड को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि “जरूरत पड़ने पर और भी तस्वीरें सामने लाएंगे।”

मुद्दाकांग्रेस का रुखभाजपा का रुख
तस्वीरेंजनप्रतिनिधियों का लोगों से मिलनाकांग्रेस अपराधियों को संरक्षण देती है
धार्मिक समुदाय का मुद्दाधर्म के आधार पर निशाना बनाने का आरोपकांग्रेस कनेक्शन से अपराधियों के हौसले बुलंद

भाजपा का आरोप:
भाजपा ने एक पोस्ट में लिखा, “यह कांग्रेस का असली चेहरा है, जहां अपराधियों को संरक्षण मिलता है। रायपुर महापौर का करीबी हीरा, जिसने जेल के सामने गोलीकांड किया, कांग्रेस का संरक्षण पाकर बेखौफ हो गया था। लेकिन अब ऐसे अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई होगी।”

भाजपा का तंज:
भाजपा के महासचिव संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस के नेताओं को इस मुद्दे पर सफाई देने को कहा। उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज और भूपेश बघेल से जवाब मांगा।

कांग्रेस का जवाब:
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, “भाजपा अपने दोष कांग्रेस पर डालने की बजाय कानून व्यवस्था को मजबूत करे। किसी के साथ फोटो खिंचवाने से व्यक्ति दोषी नहीं हो जाता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *