CG News : नप गए दरोगा जी, ASI की वर्दी में डांसर लड़कियों संग डांस करते वीडियो हुआ वायरल, SP ने किया सस्पेंड
CG News : जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा थाना में पदस्थ ASI फूलेश्वर सिंह सिदार का अर्केस्टा में पुलिस वर्दी पहनकर लड़कियों के साथ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी अनुसार, 30 सितंबर की रात को ग्राम सोनादह गांव में ग्रामीणों के द्वारा अर्केस्टा का आयोजन किया गया था। पुलिस वर्दी में एएसआई फुलेश्वर सिंह सिदार पहुंचा हुआ था इस दौरान डांस कर रही लड़कियों के साथ स्टेज पर ठुमके लगाते वीडियो में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने तुरंत संज्ञान ली है। जिसमे वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मी की पहचान करवाई। इसके बाद ASI फूलेश्वर सिंह सिदार को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को अनुशासनहीनता और पुलिस की गरिमा के खिलाफ बताया और कड़ी कार्रवाई की बात कही। इस घटना ने एक बार फिर से खाकी वर्दी को शर्मसार किया है। जहां कानून के रखवाले खुद नियमों का उल्लंघन करते नजर आए।