क्राइम

BREAKING NEWS:-रेलवे स्टेशन से 36 करोड़ की ड्रग्स जब्त, नाइजीरियाई महिला गिरफ्तार

BREAKING NEWS:- पनवेल रेलवे स्टेशन पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बेंगलुरु, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पनवेल और क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (CIB) कुर्ला की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 36 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है। इस छापेमारी में एक नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया गया है, जो अपने छोटे बच्चे के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी और ड्रग्स की तस्करी कर रही थी।

NCB बेंगलुरु को गुप्त जानकारी मिली थी कि मंगला एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12618) में एक महिला ड्रग्स लेकर यात्रा कर रही है। यह सूचना तुरंत मुंबई के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर ऋषि शुक्ला को दी गई। इसके बाद एक संयुक्त टीम बनाई गई, जिसमें NCB, RPF और CIB के अधिकारी शामिल थे।

BREAKING NEWS:- जैसे ही मंगला एक्सप्रेस पनवेल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर पहुंची, टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कोच A-2 की सीट नंबर 27 पर एक महिला अपने शिशु “मिरेकल” और रंग-बिरंगे ट्रैवल बैग के साथ मिली। पूछताछ में महिला ने अपना नाम एटुमुडॉन डोरिस बताया और नाइजीरिया का पासपोर्ट दिखाया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने ड्रग्स ले जाने की बात कबूल कर ली।

जब उसके बैग की गहन जांच की गई, तो उसमें से दो रबर पैकेट मिले जिन पर “VINTAGE” लिखा हुआ था। इन पैकेट्स से कुल 2.002 किलोग्राम कोकेन बरामद हुआ। इसके अलावा, बैग में मौजूद बच्चों के एक बैग से दो खाने के पैकेट मिले — एक “केलॉग्स कॉर्न फ्लेक्स” और दूसरा “बोंगची परफेक्ट रोल” — जिनमें कुल 1.488 किलोग्राम मेथमफेटामाइन छिपाकर रखा गया था।

महिला के पास से एक ट्रेन टिकट, वीजा और पासपोर्ट की फोटोकॉपी भी बरामद हुई है। जांच में सामने आया कि ट्रेन टिकट फरीदाबाद से पनवेल के लिए बुक की गई थी और टिकट पर नाम N.E. अबेना लिखा हुआ था।

BREAKING NEWS:- जांच एजेंसियों का अनुमान है कि जब्त मादक पदार्थों की कुल कीमत लगभग ₹36 करोड़ है। सभी बरामद ड्रग्स को NCB बेंगलुरु के अधिकारी मुरारी लाल ने कब्जे में लिया है। आरोपी महिला को केस नंबर 21/2025/BZU में तीसरे आरोपी के रूप में नामित किया गया है और उससे जुड़ी आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *