छत्तीसगढ़

CG NEWS:-सरकारी किताबें छात्रों तक नहीं पहुंचीं, 4 दिन की देरी और अनदेखी पड़ी भारी, संकुल समन्वयक निलंबित, बांटने की जगह डंप कर रखीं

CG NEWS:-पुस्तक वितरण में भारी लापरवाही बरतने के चलते शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बसना विकासखंड के संकुल समन्वयक मनबोध नंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन पर किताबों के वितरण में देरी और स्कूलों तक समय पर न पहुंचाने का आरोप है।


CG NEWS:-क्या हुआ मामला?

घटना विवरण
वितरण की तारीख21 जून 2025
वितरण में देरी4 दिन (25 जून को वितरण)
प्रभावित स्कूल8 विद्यालयों में काम शुरू ही नहीं हुआ
ऑनलाइन बैठक25 जून को हुई, अधिकारी गैरहाजिर
किताबेंवितरण की बजाय डंप कर रखी गईं

जांच में क्या सामने आया?

  • सहायक संचालक उषा किरण खलखो और सुरेखा थानथराट ने संकुल केंद्र भूकेल का आकस्मिक निरीक्षण किया।
  • मनबोध नंद (शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला पौसरा) द्वारा किताबों का वितरण समय पर नहीं किया गया।
  • पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उच्चाधिकारियों ने अनुशासनहीनता और कदाचार माना।

CG NEWS:-कड़ी कार्रवाई

  • संभागीय संयुक्त संचालक राकेश कुमार पाण्डेय ने निलंबन आदेश जारी किया।
  • निलंबन के दौरान मनबोध नंद को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
  • उनका नया मुख्यालय मगरलोड (धमतरी) तय किया गया है।

कानूनी आधार

यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-03 के तहत की गई है, जिसमें सरकारी आदेशों की अवहेलना और कर्तव्यों में लापरवाही को गंभीर अनुशासनहीनता माना जाता है।


CG NEWS:-शिक्षा विभाग की चेतावनी

“सरकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बच्चों तक समय पर किताबें पहुंचाना हर अधिकारी की ज़िम्मेदारी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *