
रायपुर। MLA Devendra Yadav : कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव जेल से रिहा हो गए हैं। उनके समर्थक बड़ी संख्या में जेल के बाहर एकत्रित हो गए थे। बता दें कि बलौदाबाजार कांड में पिछले 6 माह से जेल में बंद हैं। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को SC से जमानत मिली है।
बता दें 10 जून 2024 में बलौदाबाजार में सतनामी समाज के विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ को भड़काने, आंदोलनकारी का साथ देने का आरोप लगाकर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर केस दर्ज किया गया था।
इसी मामले में विधायक को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत मंजूर करते हुए विधायक देवेन्द्र की रिहाई का आदेश जारी कर दिया। सुप्रीम कोर्ट से इस केस को लेकर दिए गए दिशा निर्देश से जुड़े दस्तावेज बलौदाबाजार की अदालत में पेश किए गए। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार शाम को विधायक देवेन्द्र यादव जेल से रिहा कर दिए गए।
