CG NEWS:-छत्तीसगढ़ की राजधानी को नया रूप: रायपुर, नया रायपुर और दुर्ग-भिलाई मिलकर बनेगा स्टेट कैपिटल रीजन,साय कैबिनेट ने प्राधिकरण के गठन के प्रारूप को दी मंजूरी, विधानसभा में पेश होगा विधेयक

CG NEWS:-छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर, नया रायपुर (अटल नगर), दुर्ग, भिलाई, चरौदा और कुम्हारी को मिलाकर एक नया राजधानी क्षेत्र बनाने का ऐलान किया है। इस नए क्षेत्र को ‘स्टेट कैपिटल रीजन (SCR)’ नाम दिया जाएगा। सरकार इसके लिए एक विशेष विकास प्राधिकरण का गठन करेगी, जिसका उद्देश्य इन शहरों का योजनाबद्ध और समन्वित विकास करना होगा।
इस योजना को अमल में लाने के लिए कैबिनेट ने SCR विकास प्राधिकरण के गठन हेतु विधेयक के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। अब यह बिल विधानसभा के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा।
CG NEWS:-राज्य सरकार का कहना है कि रायपुर, नया रायपुर और दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में तेजी से शहरीकरण हो रहा है और 2031 तक यहां की जनसंख्या लगभग 50 लाख तक पहुंच सकती है। ऐसे में एक सुव्यवस्थित शहरी ढांचे की आवश्यकता है, जो पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ भूमि के सही उपयोग को सुनिश्चित करे।

SCR प्राधिकरण राजधानी क्षेत्र के लिए शहरी विकास की योजना तैयार करेगा, निवेश को प्रोत्साहित करेगा और विभिन्न सरकारी एवं निजी एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करेगा। इसका उद्देश्य राजधानी क्षेत्र को बेहतर, टिकाऊ और सुव्यवस्थित बनाना है।
CG NEWS:-यह प्राधिकरण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR), हैदराबाद और मुंबई महानगर विकास प्राधिकरण की तर्ज़ पर काम करेगा। यह न केवल स्थानीय योजनाओं को मजबूती देगा, बल्कि अधोसंरचना, आर्थिक विकास और नियोजित शहरी विस्तार के लिए भी दिशा तय करेगा।
सरकार का लक्ष्य है कि इस पहल से छत्तीसगढ़ की राजधानी क्षेत्र को एक आदर्श और आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जा सके, जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें और राज्य का आर्थिक व सामाजिक विकास भी तेज़ी से हो सके।