छत्तीसगढ़

CG NEWS:-अबूझमाड़ के सुदूर गांव में पहली बार पहुंची 108 संजीवनी एम्बुलेंस, जवानों की मदद से बीमार महिला को मिला जीवनदान

CG NEWS:- नक्सल प्रभावित और दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र के धुरबेडा गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम देखने को मिला है। यहां पहली बार 108 संजीवनी एम्बुलेंस गांव तक पहुंची और गंभीर रूप से बीमार महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लंबे समय से बीमार थी महिला

धुरबेडा गांव की 38 वर्षीय चैति लंबे समय से खून की भारी कमी और अत्यधिक कमजोरी से पीड़ित थीं। हालत इतनी खराब थी कि वह चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गई थीं।
अबूझमाड़ जैसे दुर्गम इलाके में सड़क, परिवहन और अस्पताल की सुविधा न होने के कारण इलाज संभव नहीं हो पा रहा था।

CG NEWS:-जवानों की सतर्कता से मिली मदद

गांव में हाल ही में खुले नए सुरक्षा बल कैंप के जवानों की नजर जब महिला की गंभीर हालत पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझा। जवानों ने वायरलेस के जरिए 108 संजीवनी एम्बुलेंस सेवा से संपर्क किया।

जिला प्रबंधक ने खुद लिया फैसला

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए 108 एम्बुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक गौतम कुमार ने बिना देर किए टीम को गांव भेजने का निर्णय लिया।

खतरनाक रास्तों के बीच एम्बुलेंस पहुंची गांव

पायलट मिलन उसेंडी और ईएमटी कमलेश की टीम ने

  • बिना पुल वाले नाले
  • बेहद खराब और कच्चे रास्ते
  • फंसने का लगातार खतरा

इन सभी चुनौतियों के बावजूद एम्बुलेंस को धुरबेडा गांव तक पहुंचाया

CG NEWS:-घर जाकर की गई जांच, सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया

गांव में मरीज का पता लगाने में कठिनाई आई, लेकिन टीम ने हार नहीं मानी।
ईएमटी ने घर पहुंचकर महिला की जांच की, जरूरी प्राथमिक उपचार दिया और फिर सुरक्षित रूप से जिला अस्पताल में भर्ती कराया



ग्रामीणों में खुशी और भरोसा

धुरबेडा गांव में पहली बार 108 एम्बुलेंस पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि इससे अबूझमाड़ जैसे दूरदराज इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं की नई उम्मीद जगी है।
ग्रामीणों ने इस पहल को जीवनरक्षक कदम बताते हुए जवानों और एम्बुलेंस टीम की जमकर सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *