जगदलपुर। CG Murder : शहर के हाट कचोरा अनुकूलदेव वार्ड इलाके में हत्या की बड़ी घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। कातिलों ने डॉक्टर की पत्नी को मौत के घाट उतारा है। पुलिस के मुताबिक हत्या या आत्महत्या इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकती है।
बताया जा रहा है कि हॉट कचोरा इलाके के अनुकूल देव वार्ड में डॉ बी डी राय की धर्म पत्नी अर्चना घोष की अपराधियों ने अज्ञात कारणों से हत्या कर दी है। घटना बुधवार की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक घर में शादी की तैयारी चल रही थी जहां चोरी को लेकर हत्या की साजिश की बातें सामने आ रही है। फिलहाल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है, मामले की हर ऐंगल से जांच की जा रही है।