बीजापुर। CG Murder : जिले के भोपालपटनम ब्लॉक बारेगुडा मे आपसी लड़ाई में मर्डर कि घटना सामने आया हैं. खेत मे बैल घुसने के विवाद कों लेकर एक व्यक्ति नें 4 ग्रामीणों पर हमला किया जिस में एक व्यक्ति कि गई जान और अन्य तीन ग्रामीण घायल हुए.
जानकारी के अनुसार, खेत में गाय बैल जाने विवाद वाले मामला सुलझाने पंचायत मीटिंग बैठाएं उसी दौरान ग्रामीणों के बीच लड़ाई हुई. सबके सामने हमलावर नें चार लोगो पर किया हमला जिसमे एक ग्रामीण की मौत हो गई. मृतक का नाम मोरला बनैय्या बताया जा रहा हैं और घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम में चल रहा है. मृतक की पत्नी और घायल के परिवार भोपाल पटनम अस्पताल पहुंचे है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है. भोपालपटनम थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला.