छत्तीसगढ़

CG Judge Transfer:-छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जारी की न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची

CG Judge Transfer:-छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 9 न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण और नई नियुक्तियों का आदेश जारी किया है। यह आदेश रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा के हस्ताक्षर से हुआ। इस प्रक्रिया में जिला एवं सत्र न्यायालयों के साथ-साथ फैमिली कोर्ट और फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज शामिल हैं।

प्रमुख तबादले:

नामवर्तमान पदनया पद
संतोष कुमार तिवारीदंतेवाड़ा फैमिली कोर्टजशपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश
लवकेश प्रताप सिंह बघेलरायपुर जिला न्यायालयबिलासपुर द्वितीय फास्ट ट्रैक (पॉक्सो)
ज्योति अग्रवालकोरबा जिला न्यायालयपेंड्रारोड जिला एवं सत्र न्यायाधीश
अच्छेलाल काछीबिलासपुररायपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश
किरण थवाईतपेंड्रारोडरायपुर
नीरू सिंहरायपुरराज्य न्यायिक अकादमी (एडिशनल डायरेक्टर)

तबादलों की वजह:

यह प्रक्रिया न्यायिक प्रशासन में प्रभावी प्रबंधन और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए की गई है। हाईकोर्ट ने सुनिश्चित किया कि स्थानांतरण के बाद सभी जजों की नियुक्तियां उनके अनुभव और कौशल के अनुसार हों।


आकर्षक तथ्य:

  • तबादले न्यायिक सेवा नियम 2007 के तहत किए गए हैं।
  • नए पदस्थ जजों को अगले सप्ताह तक अपनी जिम्मेदारियां संभालने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *