जशपुर। CG Crime : जिले के ग्राम पंचायत शिवपुर में हत्या का मां आला सम ई आया है, यहां समय पर खाना नही देने से नाराज पति ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े : जानिए तेंदू फल सेवन के ढेरों स्वास्थ्य फायदे, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में हैं कारगर
जानकारी के अनुसार, घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत शिवपुर का है, जहां बीती रात आरोपी पति तुलसी पैंकरा अपनी पत्नी तेजमत पैंकरा से खाना मांगी तो पत्नी द्वारा खाना नही बनाने का बात कहते हुए घर से बाहर चली गई, पुनः दोनों में आपस मे विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्सा में आकर घर में रखें धारदार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार के सदस्यों ने घर में खून से लथपत शव देख इसकी सूचना थाने को दी। मामले की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।