बीजापुर। CG Breaking : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों की कायराना करतूत सामने आई है, नक्सलियों ने एक युवक की हत्याकर दी है. जानकारी के अनुसार, थाना बासागुड़ा ईलाके के ग्राम पुतकेल निवासी दिनेश पुजारी की देर रात माओवादियों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटनास्थल पर माओवादियों के पैंपलेट एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है, जिसमे मृत ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या करना बताया गया है. Asp चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया की थाना बासागुड़ा द्वारा प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.