खेलकूद
IND Vs PAK : भारत को मिली दूसरी सफलता, हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को किया आउट

IND Vs PAK : जारी World Cup में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जारी मुकाबले में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी कर रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला है। टीम इंडिया का रिकॉर्ड 7-0 है।
भारत को मैच में दूसरी सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई। उन्होंने 13वें ओवर तीसरी गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर इमाम हक को आउट कर दिया। इमाम 38 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक की बाहर जाती गेंद पर वह पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका कैच लिया।
