CG BREAKING : गरियाबंद के देवभोग पुलिस ने फर्जी अंक सूची के सहारे सहायिका की नौकरी हासिल करने का प्रयास करने वाले तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया है। इसमें कोदोभाठा आंगनबाड़ी के दो महिला व कुम्हडई कला केंद्र से एक युवती शामिल है। भर्ती प्रकिया के सत्यापन के दौरान तीनों के अंक सूची जाली होना पाया गया था।परियोजना अधिकारी के शिकायत पर देवभोग पुलिस ने उक्त कार्यवाही किया है।
आपको बता दें कि तीन आरोपी में से नीला यादव वही है जिसने कोदोभाठा में नियुक्ति में हुई गड़बड़ी का पर्दाफाश किया था। नीला के शिकायत पर चयन समिति की करतूत सामने आया है। हालांकि इस मामले पुलिस ने विभागीय जांच के बाद ही कार्यवाही की बात कह रही है।