रायगढ़। CG Accident: स्कूटी से अपनी बेटी को उसके ससुराल छोडऩे जा रहे ग्रामीण को सामने आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बेटी की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पिता गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। उक्त घटना कोतरारोड थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, कोतरा रोड थाना क्षेत्र के सरड़ा माल निवासी 35 वर्षीय खेलकुमारी महंत की शादी ग्राम बसंतपुर निवासी गोपालदास महंत से हुई थी। जिससे कुछ दिन पहले खेलकुमारी अपनी मायके बसंतपुर गई हुई थी। जिससे वहां कुछ दिन रहने के बाद रविवार को अपने पिता अमीलाल महंत के साथ उसकी स्कूटी क्रमांक सीजी-11 एबी 7822 में अपने पिता अमीलाल को पिछे बैठाकर अपनी सुसुराल बसंतपुर जा रही थी।
इस दौरान दोपहर करीब 11 बजे नौरंगपुर तिराहा के पास पहुंची थी, तभी सामने से एक तेज रफ्तार हाईवा क्रमांक सीजी-13 एपी 9687 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया और इसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मारते हुए सडक़ से नीचे उतर गया। इस हादसे में खेलकुमारी महंत की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं उसका पिता अमीलाल महंत को गंभीर चोट आने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही घटना होते ही हाईवा चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल अमीलाल कोउपचार के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।इधर नंदेली चौक पर चक्काजाम होने से दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ऐसे में शाम करीब चार बजे जाम सप्ताह होने के बाद वाहनों को आना-जाना शुरू हो सका। इस दौरान छोटे वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।