CG Accident: बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दर्जनभर यात्री घायल
CG Accident : राजनांदगांव जिला मुख्यालय से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम तिलई और खैरझिटी के बीच आज लगभग साढे़ 9 बजे जागीरदार ट्रेवलर्स बस एक पेड़ से जा भिड़ी जिससे बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। यह बस राजनांदगांव से घुमका जा रही थी।
सड़क दुर्घटना को लेकर सब में सवार लोगों ने बताया कि बस सुबह 9 बजे के लगभग बस स्टैंड से निकली थी। इससे पहले चालक ने बस में कुछ मरम्मत की थी। ग्राम तिलई के समीप लकड़ी टाल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सूचना मिलने पर तत्काल चिखली पुलिस, सीएसपी और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और बस में सवार सभी घायलों निकालकर मेडिकल कालेज अस्पताल भिजवाया।
बस में करीबन 33 लोग सवार थे। जिसमें से 18 लोगो को चोटें आयी है। बताया जा रहा है कि यह बस बीना परमिट चल रही थी। बस का परमिट 31 दिसम्बर 2021 को समाप्त हो गया था।