CG Accident Breaking : सोनभद्र में तेज रफ्तार क्रेटा और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत से कार सवार छत्तीसगढ़ के दरोगा, उनकी मां, पत्नी और बेटे समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 गंभीर घायल हैं। हादसा इतना भयानक था कि कई लोग क्रेटा में फंस गए। गाड़ी को काटकर उन्हें निकाला गया।
सोनभद्र के एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हाथीनाला थाना क्षेत्र में रात 8 बजे सड़क हादसे हुआ। जिसमें ट्रेलर डिवाइडर को क्रॉस करके दूसरी लाइन में आ गया। इस बीच छत्तीसगढ़ नंबर की क्रेटा कार से उसकी टक्कर हो गई। साथ ही एक ड्राइवर की ट्रक की टक्कर में मौत हो गई। हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई है। 3 गंभीर घायल हैं। घायलों को हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है। परिवार वालों से संपर्क किया गया है।