छत्तीसगढ़दुर्ग

CG Accident Breaking : तेज रफ्तार 2 बाइकों में जोरदार भिडंत, एक की मौके पर मौत, दो घायल

दुर्ग। CG Accident Breaking : दुर्ग के सीएसआईटी कॉलेज हॉस्टल के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया है, यहां तेज रफ्तार दो बाइक में जबरदस्त भिडंत हो गई, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल दुर्ग लाया गया है। मृतक की पहचान कोलिहापुरी निवासी राजस्थानी ट्रैक्टर के मालिक शूमेर सिंह के रूप में कि गई है.

CG Accident Breaking : तेज रफ्तार दो बाइकों में जोरदार भिडंत, एक की मौके पर मौत, दो घायल

दरअसल, कुणाल दिल्लीवार अपनी पल्सर मोटरसाइकिल CG 07 CQ 2134 मे काम में जाने निकाला था जो कि सुमित जंक्शन फुलगांव में काम करता है, बताया जा रहा है कि कुणाल लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार में अपनी बाइक चला रहा थाजिसके चलते मृतक शुमेर अपनी बाइक डीलक्स क्रमांक CG 07 CK 7563 में दुर्ग से ऑयल लेकर घर जा रहा था, तभी मोड पर ही दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे शुमेर के साथ बैठे प्रीतम यादव कोनारी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया और घटना में शुमेर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, दोनों घायल कुणाल और प्रीतम का दुर्ग जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मर्ग कायम कर पुलगांव पुलिस जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *