CG Accident : प्रदेश के कोरबा जिले में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का दौर जारी है। सर्वमंगला पुल के पास बाइक सवार एक युवक को बोलेरो ने ठोकर मार दी,जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम दिलीप कुमार जाटवर था। मृतक चावल लेने के लिए अपने गांव गया हुआ था, जहां से वापसी के दौरान हादसा हो गया।
बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सर्वमंगला पुल के पास हुआ है। मृतक का नाम दिलीप कुमार जाटवार था,जो बुधवारी बस्ती का निवासी था। बताया जा रहा है,कि दिलीप चावल लेने जांजगीर जिले के बलौदा स्थित अपने गांव गया हुआ था,जहां से वापसी के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना जबदस्त था,कि मौके पर ही उसका अंत हो गया।दिलीप की मौत से उसके परिवार में दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दिलीप की पत्नी और उसका एक पुत्र है,जिनके पालन पोषण की जिम्मेदारी दिलीप के उपर ही थी। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर लिया है। पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई फिर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।