Uncategorized

इसरो की एक टीम द्वारा विशेष पहल, युवा वैज्ञानिकों ने बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में दी जानकारी

मंगलवार को जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव में स्पेस साइंस के बारे बच्चों को जागरूक करने के लिए इसरो की एक टीम द्वारा विशेष पहल की गई । यहां बच्चों को अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के माध्यम से अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारी दी गई ।

बता दे ये वैज्ञानिक छत्तीसगढ़ में 36 स्थानों में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में ये टीम यहां पहुंचे और जोगपाल पब्लिक स्कूल को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसरो द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था के युवा वैज्ञानिकों ने बच्चों को चंद्रयान, सैटेलाइट और पीएसएलवी रॉकेट सहित अन्य उपकरणों के मॉडल के माध्यम से अंतरिक्ष के बारे में जानकारी दी। अंतरिक्ष के क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को जानकारी का यह अच्छा शुभ अवसर मिला ।

विद्यार्थियों में विज्ञान और अंतरिक्ष संबंधी विषयों में रुचि बढ़ी
इस दिन पेरेंट्स टीचर मीटिंग की वजह से अभिभावकों की उपस्थिति ज्यादा रही । इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक -शिक्षिकाएं, स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया, प्रिंसिपल जोगेंदर मेहर , डायरेक्टर सरणजीत सिंह भाटिया सभी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों में विज्ञान और अंतरिक्ष संबंधी विषयों में रुचि बढ़ी और विद्यार्थी जागरूक हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *