छत्तीसगढ़

CG NEWS:-राजभवन में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह: राज्यपाल रमेन डेका ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया

CG NEWS:-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रायपुर जिले के मेधावी विद्यार्थियों का आज राजभवन में सम्मान किया गया। राज्यपाल रमेन डेका ने इन विद्यार्थियों को मेडल, स्मृति चिन्ह और ₹5,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।


CG NEWS:-सम्मानित विद्यार्थियों की सूची

कक्षाविद्यार्थियों के नाम
10वींसाई संजना, नमन कुमार ठाकुर, केतन साहू, खुशबू सेन, पूर्वी साहू, महक, राम सोनी, नेहा चक्रधारी, काव्या वर्मा, दिव्या तिवारी, चित्रांश देवांगन
12वींपल्लवी वर्मा, रूचिका साहू, कीर्ति यादव, रूची कल्यानी, भूमिका देवांगन

राज्यपाल रमेन डेका का संदेश

राज्यपाल डेका ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा:

“बच्चों के सामने उज्ज्वल भविष्य है। वे जिस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उसमें लगन और परिश्रम से आगे बढ़ें। सफलता के लिए अनुशासन आवश्यक है। अध्ययन के साथ-साथ योग, ध्यान और खेल गतिविधियों में भी भाग लें। माता-पिता और गुरुओं का सम्मान करें और मानवीय गुणों को अपनाएं।”


विधायक पुरंदर मिश्रा का संदेश

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक पुरंदर मिश्रा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा:

“आप शिक्षा के माध्यम से अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं और प्रदेश का नाम रोशन करें।”


परीक्षा परिणाम की झलक

परीक्षाटॉपर का नामप्राप्तांक (%)
10वींइशिका बाला, नमन कुमार99.17%
12वींअखिल सेन98.20%

इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर कांकेर जिले से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *