देश-विदेश

LPG Gas Cylinder : आम आदमी को बड़ी राहत, सस्ता हुआ एलपीजी गैस, अब इतने रुपए का मिलेगा सिलेंडर

LPG Gas Cylinder : गैस कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम घटा दिए हैं. OMCs ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 69.50 की कटौती की है. नई कीमत आज से लागू हो गई है. हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. वहीं एयरलाइंस कंपनियों को भी भारी राहत मिली है. देश में हवाई ईंधन के दाम में कमी की गई है.

ऐसे में अब तपती गर्मी में हवाई यात्रा सस्ती होने की संभावना है. OMCs ने हवाई ईंधन के दाम भी कम किए हैं. यहां 6673.87 /किलो लीटर की कटौती हुई है. नई दरें आज से लागू हो गई हैं. पिछले महीने 749.25/KL बढ़े थे दाम. इसके पहले अप्रैल में क़रीब रु 502.91/किलो लीटर की कटौती हुई थी. मार्च महीने में 624.37/ किलो लीटर बढ़े थे दाम.

सरकार ने दी राहत

सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम  पर विंड फॉल टैक्स स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी  को Rs.5700 प्रति टन से घटाकर Rs. 5200 प्रति टन कर दिया है. नई दरें एक जून, 2024 से लागू हो गई हैं. 

मेट्रो शहरों में अब इतने रुपए का मिलेगा सिलेंडरकमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट लगातार तीसरे महीने घटाया गया है. दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 69.50 रुपए घटाया गया है. देश की राजधानी में ये सिलेंडर अब 1676 रुपए मिलेगा. कोलकाता में सिलेंडर के रेट 72 रुपए तक कम हुए. अब यहां सिलेंडर 1787 रुपए में मिलेगा. मुंबई में सिलेंडर 69.50 रुपए कम होकर 1629 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में सिलेंडर 1840.50 रुपए का हो गया है. चंडीगढ में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1697 रुपये में मिलेगा. पटना में इसका नया रेट 1932 रुपये हो गया है. मध्‍यप्रदेश के भोपाल में 1704 रुपये तो उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 19 किलोग्राम का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2050 रुपये में मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *