Indus Water Treaty:-‘अगर पानी रोका तो जंग होगी’, बिलावल की धमकी पर भारत का जवाब- पानी कहीं नहीं जाएगा, जो करना है करो!

Indus Water Treaty:-भारत द्वारा सिंधु जल समझौते को निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सिंधु नदी का पानी रोका गया, तो पाकिस्तान सभी छह नदियों पर कब्जा करेगा और जंग से भी पीछे नहीं हटेगा।
बिलावल के इस बयान के बाद भारत ने भी सख्त लहजे में जवाब दिया है। जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने एक लाइन में कह दिया, “पानी कहीं नहीं जाएगा, जो कहना है कहते रहो।” उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान की ऐसी गीदड़भभकियों से भारत डरता नहीं है और समय आने पर उचित जवाब दिया जाएगा।
Indus Water Treaty:-इस बयानबाजी की शुरुआत उस समय हुई जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई। इसके बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए 1960 के सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में स्पष्ट कर दिया कि यह समझौता अब दोबारा बहाल नहीं किया जाएगा।
इस फैसले से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। बौखलाहट में बिलावल भुट्टो ने कहा कि अगर भारत ने समझौते को बहाल नहीं किया तो पाकिस्तान सभी नदियों का पानी लेगा और युद्ध के लिए तैयार रहेगा। इससे पहले भी उन्होंने उग्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था, “या तो पानी बहेगा या खून।”
Indus Water Treaty:-भारत सरकार ने इन बयानों को केवल राजनीतिक ड्रामा करार दिया है और कहा है कि देश की सुरक्षा और हक पर कोई समझौता नहीं होगा।