India Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केंद्रीय बजट पेश किया. बजट में मिडिल क्लास के लिए वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया. अब 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. इस ऐलान का फायदा देश के करीब 10 करोड़ लोगों को होगा. इसके अलावा किसानों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है. बुजुर्गों को टैक्स में मिलने वाली छूट को भी 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया.