BREAKING NEWS:-IFS अधिकारी मयंक अग्रवाल को संयुक्त सचिव और CHiPS के COO की मिली जिम्मेदारी

BREAKING NEWS:-भारतीय वन सेवा (IFS) के 2016 बैच के अधिकारी मयंक अग्रवाल को छत्तीसगढ़ शासन ने प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए सुशासन एवं अभिसरण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें CHiPS (छत्तीसगढ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी) का मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
READ MORE:- शादी के 9 महीने बाद गूंजी किलकारियां! पेरेंट्स बने अदनान शेख और आयशा, इंस्टाग्राम पर सुनाई खुशखबरी
BREAKING NEWS:-मयंक अग्रवाल हाल ही में कोरबा वनमंडल में वनमंडलाधिकारी के पद पर पदस्थ थे। इससे पहले वे बलौदाबाजार और गरियाबंद जैसे जिलों में भी वनमंडलाधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब छत्तीसगढ़ शासन ने वन विभाग से उनकी सेवाएं लेकर उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ किया है। इस संबंध में शासन की ओर से आज आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।
BREAKING NEWS:-मयंक अग्रवाल की नियुक्ति को प्रशासनिक सुशासन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। उनके पास वन प्रशासन का अनुभव तो है ही, साथ ही अब उन्हें राज्य की डिजिटल और तकनीकी योजनाओं को क्रियान्वित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
CHiPS छत्तीसगढ़ सरकार की एक प्रमुख संस्था है, जो राज्य में डिजिटल गवर्नेंस, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और ई-गवर्नेंस से जुड़े कार्यों को संभालती है। मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में CHiPS को और अधिक प्रभावी और आधुनिक बनाने की उम्मीद की जा रही है।