Bollywood News 2024:- रणबीर कपूर की रामायण में इस एक्ट्रेस ने की एंट्री, निभाएंगी दमदार रोल
Bollywood News :- नितेश तिवारी की रामायण में ‘द केरला स्टोरी’ की सुपर एक्ट्रेस सोनिया बलानी की एंट्री हो चुकी है। रामायण आगामी सभी फिल्मों में सबसे बड़ी फिल्म है. साथ ही दर्शकों को रामायण के रिलीज होने का भी इंतजार है. इसी बीच आगामी फिल्म रामायण को लेकर एक खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक रामायण में सोनिया बलानी भी नजर आएंगी. बता दें कि सोनिया इससे पहले द केरला स्टोरी में भी काम कर चुकी हैं.
उर्मिला का किरदार निभाएंगी
खूबसूरत एक्ट्रेस सोनिया बलानी नितेश तिवारी की रामायण में उर्मिला के किरदार में नजर आएंगी. सोनिया की पिछली फिल्म द केरला स्टोरी में उनकी बेहतरीन एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया. सोनिया को इस फिल्म में देखकर फैंस भी काफी खुश हैं.
रणबीर राम तो सीता बनेगी पल्लवी
बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर रामायण में राम का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं सीता के लिए पल्लवी का नाम सामने आया है. आपको बता दें कि पल्लवी साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं. साथ ही पल्लवी ने इस किरदार को निभाने के लिए 6 करोड़ रूपए चार्ज लिए हैं. साई पल्लवी ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं और अब उस कड़ी में एक और नाम जुड़ जायेगा. आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल से ही शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार फिल्म को तीन पार्ट में रिलीज किया जाएगा
यश आएंगे रावण के किरदार में नजर
रामायण में काम करने वाले सभी कलाकारों के नाम लगभग सामने आ गए हैं. जहां रणबीर को राम, पल्लवी को सीता का रोल मिला है. वहीं रामायण के मुख्य किरदार यानी की रावण का किरदार यश निभायेंगे. यश ने बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दी हैं. यश को रावण के किरदार में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.