चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर BJP सांसद कंगना रनौत को CISF की महिला गार्ड ने मारा थप्पड़, मचा बवाल
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली बीजेपी की सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला ऑफिसर को हिरासत में ले लिया गया है. नई नवेली सांसद बनी कंगना नरौत मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गुरुवार को दिल्ली आ रही थीं. कंगना रनौत ने इस घटना के बाद सीआईएसएफ की गार्ड के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है और तुरंत बर्खास्त करने की भी बात कही है. कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव में मंडी की सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को भारी मतोंसे हाराया और पहली बार सांसद बनीं.
ReadMore:- 7 जून से CCPL का आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर बी प्राक देंगे प्रस्तुति
दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तीन तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो पर्पल कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. एक फोटो में कंगना अपनी मां का आशीर्वाद लेती दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरी और तीसरी फोटो में वो कार में बैठी सेल्फी फोटो ले रही हैं. फोटो पर कैप्शन देते हुए उन्हें लिखा, ‘मंडी की सांसद’. बताया जा रहा है कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली गार्ड का नाम कुलविंदर कौर है, वो किसानों को लेकर दिए गए बयान से एक्ट्रेस से नाराज थी. किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने कई ऐसे बयान दिए थे, जिसे लेकर महिला गार्ड काफी नाराज थी, जिसकी वजह से उसने कंगना रनौत पर हाथ उठा दिया.