बिंदास बेबो हुईं 43 की,आधी रात मनाया जश्न, सैफ ने नहीं तो ‘जाने जान’ के लिए किसने किया खास इंतजाम?
कपूर परिवार की लाडली और पटौदी खानदान की बहू, एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज अपना खास दिन मना रही हैं. बेबो आज 43 साल की हो गई हैं और इस खास पल को वह अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं. पटौदी पैलेस में बेबो के बर्थडे का जश्न आधी रात को मना, जिसकी तस्वीरें अब सामने आ रही हैं.फॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी. इस मूवी में करीना, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं
करीना कपूर ने अपने 43वें बर्थडे का जश्न सैफ के साथ नहीं बल्कि बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ मुंबई स्थित अपने आवास पर मनाया. करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना के बर्थडे की अंदरूनी झलकियां साझा की हैं.
तस्वीरों में करीना सिंपल लुक अपने अपनी फिल्म से जुड़ा केक काटते हुए दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही करिश्मा कपूर ने बेबो को विश करते हुए एक प्यारा सा पोस्ट भी लिखा है. करिश्मा ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा ‘मेरी लाइफलाइन को जन्मदिन की शुभकामनाएं’.
न तस्वीरों में करीना अपना स्पेशल बर्थडे केक काटते हुए और बहन के साथ पोज देते दिखाई दे रही हैं. उनका केक भी काफी स्पेशल था, क्योंकि वो एक्टेस की आने वाली फिल्म से जुड़ा हुआ था. दरअसल, करीना के बर्थडे पर जो केक आया था, उस पर ‘हमारी ‘जाने जान’ जन्मदिन मुबारक’ लिखा हुआ था.