BREAKING

BIG NEWS:-पटना में अपराधियों का कहर जारी: बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

BIG NEWS:-पटना में अपराधियों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। राजधानी के रानी तालाब थाना क्षेत्र स्थित धाना गांव में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस वक्त हुई जब रमाकांत यादव शाम के समय अपने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ अज्ञात हमलावर अचानक वहां पहुंचे और रमाकांत यादव पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगते ही रमाकांत जमीन पर गिर पड़े। उनके परिवार के लोग उन्हें तुरंत बिहटा के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

BIG NEWS:-इस हत्या की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है।

रमाकांत यादव पिछले कई वर्षों से बालू के व्यवसाय से जुड़े हुए थे। उनका क्षेत्र में अच्छा प्रभाव माना जाता था। लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उनकी हत्या के पीछे कौन लोग हैं और क्या वजह रही।

परिवारवालों ने पुरानी रंजिश की आशंका जताई है। रमाकांत यादव के भतीजे और ग्राम पंचायत के मुखिया राहुल कुमार ने बताया कि 15 साल पहले उनके पिता उमाकांत यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब रमाकांत यादव की हत्या ने फिर से परिवार को सदमे में डाल दिया है।

BIG NEWS:-हाल ही में पटना में ही कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या की गई थी, और अब रमाकांत यादव की मौत ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही व्यापारियों की हत्याओं से लोग दहशत में हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *