Uncategorized
लोकसभा चुनाव से पहले लगा कांग्रेस को बड़ा झटका, दो पूर्व विधायक भाजपा में होंगे शामिल
रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इसकी तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है. वहीं नेताओं का दल बदलने का भी दौर जारी है. ऐसे में अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है. कांग्रेस के दो पूर्व विधायक भाजपा में शामिल होने वाले हैं. इसको लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है.
कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा गुरुवार को भाजपा का दामन थामने वाले है. बताया जा रहा है दोनों नेता शाम सात बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी में शामिल होंगे. प्रदेश में कांग्रेस के हाथ से सत्ता जाने के बाद लगातार नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं.