फिरोजाबाद। Big Accident : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मथुरा से मुंडन संस्कार कर लौट रही एक टूरिस्ट बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह घटना थाना नसीरपुर के पास, किलोमीटर संख्या 49 पर हुई, जब चालक को झपकी आने के कारण बस खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में 5 लोगों मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल। घायलों को तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
एसपी ग्रामीण और सीओ सिरसागंज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार वर्षीय बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा गए थे। उनके साथ परिवार और रिश्तेदारों सहित बस में करीब 20 लोग सवार थे। लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ।