Big Accident : बागेश्वर धाम जा रहे यात्रियों की टैक्सी की ट्रक से भिड़ंत, सात लोगों की मौत, कई घायल…
कदारी तिगेला. Big Accident: आज सुबह गढ़ा बागेश्वर धाम जा रही सवारियों से भरी ऑटो रिक्शा टैक्सी की खड़े ट्रक पर पीछे से टक्कर होने से उस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई, वही दो कि अस्पताल जाते समय मौत हो गई है। कदारी तिगेला, झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे क्रमांक 39 का मामला।
जानकारी के मुताबिक, यह यात्री छतरपुर रेलवे स्टेशन से गढ़ा बागेश्वर धाम की ओर जा रहे थे तभी ऑटो चालक ने ट्रक के पीछे सीधे टक्कर मार दी जिसके चलते ऊक्त घटना घटित हुई, घायलों को छतरपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ऑटो रिक्शा क्षमता से अधिक सवारियां भरे हुए था जो प्रतिदिन ही ऐसा होता है लगातार हो रही दुर्घटनाओं का कारण पुलिस की निष्क्रियता एवं नियम विरुद्ध चल रही गाड़ियां हैं तथा कई बार विपरीत दिशा से भी वहां नेशनल हाईवे पर निकलते हैं जिसके चलते भी रोज घटनाएं घटित हो रही है, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है फिलहाल इस बड़ी घटना के बाद प्रशासन को देखते हैं क्या कदम उठाती है। अन्य घायलों की भी हालत बेहद खराब है सभी यात्री लखनऊ उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं ।