इन्फोटेनमेंट

Baba Siddiqui Murder case news:-बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बड़ी गिरफ्तारी, पैसे से मदद करने वाला आरोपी पुलिस के शिकंजे मे

Baba Siddiqui Murder case news:-मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने सुमित दिनकर वाघ नाम के व्यक्ति को नागपुर से पकड़ा। सुमित पर आरोप है कि उसने हत्या में शामिल आरोपियों को आर्थिक मदद दी थी।

गिरफ्तारी कैसे हुई?

मुंबई पुलिस ने सुमित को पकड़ने के लिए नागपुर में अपनी टीम भेजी। शुक्रवार को उसे हिरासत में लेकर मुंबई लाया जाएगा। सुमित, अकोला जिले के अकोट का रहने वाला है और इस हत्याकांड में उसकी भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है।


सुमित वाघ का कनेक्शन

आरोपविवरण
पैसे ट्रांसफरकर्नाटक बैंक की पेटलाद शाखा के खाते से कई लोगों को पैसे भेजे।
फर्जी सिम कार्डसलमान वोरा के नाम से नया सिम खरीदकर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल।
मुख्य आरोपी से संबंधशुभम लोकर के निर्देश पर सारे लेन-देन किए गए।

शुभम लोकर से रिश्ता

सुमित और शुभम लोकर कॉलेज के समय से दोस्त हैं। शुभम ने ही सुमित को हत्या की साजिश में शामिल किया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सुमित ने शुभम के निर्देश पर आरोपियों की हर संभव मदद की।


फाजिल्का से आरोपी का बयान

इस हत्याकांड में पहले पकड़े गए आरोपी आकाशदीप गिल ने भी अहम खुलासे किए हैं।

  • गिल सीधे तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था।
  • उसने हत्या की साजिश के बारे में जानकारियां जुटाईं और बाकी आरोपियों तक पहुंचाईं।
  • गिल ने शूटरों तक निर्देश और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया।

पुलिस की अगली कार्रवाई

पुलिस अब शुभम लोकर और अन्य फरार आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। सभी आरोपियों से जुड़े बैंक खातों और कॉल रिकॉर्ड्स की गहन जांच की जा रही है।


इन्फोग्राफिक

मामले का अब तक का घटनाक्रम

तारीखघटना
फरवरी 2024बाबा सिद्दीकी की हत्या
मार्च 2024प्रमुख आरोपी शुभम लोकर का नाम सामने आया
नवंबर 2024सुमित दिनकर वाघ की गिरफ्तारी
नवंबर 2024आकाशदीप गिल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *