CG News :-छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग द्वारा ” एक पेड़ माँ के नाम ” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

CG News :-छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग द्वारा ” एक पेड़ माँ के नाम ” कार्यक्रम का आयोजन आज फूंडहर गौठान में किया गया। जिसमें लगभग 200 पौधे लगाए गये। 200 पौधों में से है आम के, सीताफल के, गुलमोहर के, पीपल के, नीम के, शीशम, गुलाब आदि के पेड़ लगाए गये।
Read More:- IED की चपेट आने से कवासी हिडमा बच्चे की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
महिलाओं व बालिकाओं मे “एक पेड़ माँ के नाम लगाने मे काफी उत्साह दिखा। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष- महेश दरयानी, चेयरमैन- रमेश मिर्घानी, कोषाधयक्ष कैलाश बालानी, युवा विंग अध्यक्ष- विकास रुपरेला , मोहन वारल्यानी , महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष -भावना कुकरेजा , महासचिव – कनक खेमानी, कोषाध्यक्ष – हेमा अमेसर साहित शमा गुरनानी, लता गुरनानी,साधना गुरनानी, तनीषा नानज्यांनी, पूजा हेमानी, पिंकी चंदवानी, पूजा रामानी, वंदना खुराना, रेखा जीवतानी दिकक्षा रामानी, पूनम हिंदुजा, चंचल बजाज आदि उपस्तिथि रहे।

