CG Breaking : सुकमा जिले को बड़ी सफलता मिली है, यहां 52 लाख के कुल 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसर्पण नक्सलियों में 2 नक्सली दंपत्ति भी शामिल है जो PLGA बटालियन नंबर 01 सक्रिय सदस्य रहे हैं. सभी नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 52 लाख का ईनाम घोषित है. जिसमें 2 पुरुष और 4 महिला नक्सली पर 8-8 लाख और 1 पर 2 लाख तो 2 पर 1-1 रूपये का ईनाम घोषित है.
बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली कई बड़ी घटना में शामिल रहे हैं, जिसमे भेज्जी, बुरकापाल, मीनपा, टेकलागुडा, ताड़मेटला घटना हैं शामिल. सभी नक्सलियों ने सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के समक्ष सरेंडर किया है. सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपए भी नगद दिया गया.
आत्मसमर्पित 9 नक्सलियों क्रमशः 1. कलमू मंगड़ू पिता नंदा (पीएलजीए बटालियन नं0-1 कम्पनी नं0 2 सेक्षन ‘‘ए’’ का डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम, ईनामी 8 लाख) 2. महिला माड़वी बुधरी पति मड़कम मंगडू (दक्षिण बस्तर बटालियन नम्बर 1 कम्पनी नम्बर 2 (बी) सेक्षन पार्टी सदस्या, ईनामी 8 लाख) 3. समीर उर्फ मिडियम सुक्का पिता स्व. देवा (पीएलजीए बटालियन नंबर 1 हेड क्वार्टर (कम्पनी नंबर 3) कम्युनिकेषन टीम कमाण्डर/पीपीसीएम ईमानी 8 लाख ),4. महिला रजनी उर्फ राजे उर्फ बीड़े माड़वी पिता माड़वी गंगा पति मिडियम समीर उर्फ सुक्का (बटालियन हेड क्वार्टर प्लाटून सेक्षन‘‘ए‘‘ सदस्या ईनामी 08 लाख)5. महिला शांति कवासी पिता गंगा (बटालियन नं0 1 कम्पनी नं0 2 सेक्षन ‘‘बी’’ की पार्टी सदस्या ईनामी 08 लाख) 6. महिला मड़कम सोमड़ी पति मड़कम नंदा (प्लाटून नं0 8 की पीपीसीएम, ईनामी 8 लाख) 7. महिला नुप्पो नरसी पिता स्व0 भीमा (पामेड़ एलओएस पार्टी सदस्या, ईनामी 01 लाख) 8. महिला मड़कम हिड़मे पिता जोगा (दक्षिण बस्तर डिवीजन कृषि टीम सदस्या, ईनामी 01 लाख) 9. महिला नुप्पो हुंगी पिता स्व0 जोगा (सुरपनगुड़ा आरपीसी केएएमएस अध्यक्षा, ईमानी 01 लाख)