बीजापुर। CG Breaking : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। यहां नक्सलियों ने एक निर्दोष ग्रामीण की हत्या कर दी। उन्होंने युवक पर गद्दारी का आरोप लगाकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी की रात नक्सली ग्राम केशामुंडी में एक ग्रामीण भदरू सोढ़ी, पिता हिडमा (41) के घर पर घुस गए। उन्होंने बड़ी ही बेरहमी से कुल्हाड़ी से वार कर भदरू सोढ़ी की हत्या कर दी। मौके पर से नक्सली संगठन के भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ है, जिसमें नक्सलियों ने भदरू सोढ़ी पर गद्दारी का आरोप लगाया है और लिखा है कि, वह सलवा जुड़ूम में काम करता था।